Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनाई


शिक्षाविद अब्दुल कलाम हमारे प्रेरणा स्त्रोत - गंगवाल

अजमेर (AJMER MUSKAN) । आधुनिक शिक्षा पद्धति के जनक देश के पहले शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की 133 वी जयंती आज़ाद पार्क में मनाई गई । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद संस्थान द्वारा भारत रत्न से सम्मानित, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक अब्दुल कलाम की आज़ाद पार्क में स्थापित मूर्ति की आज  सफाई एवम धुलाई कर उस पर माल्यार्पण कर उत्साह के साथ जयंती मनाई । 

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि उनके द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति से देश को साक्षरता में बढ़ावा मिला, साथ ही उनके द्वारा स्वदेशी आंदोलन में शामिल होकर उन्होंने स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा दिया । वे हमारे लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत है ।  इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों  ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया ।  

कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष कमल गंगवाल सहित मुफ़ीस अहमद, राजकुमार गर्ग, फरीद हुसैन, शरद कपूर, राजेन्द्र गांधी, हसन मुरजिद खान, डॉ मोहम्मद रोशन, संजय जैन सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ