Ticker

6/recent/ticker-posts

26/11 मुंबई अटैक : शहीदों, मृतकों को किया नमन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
हरि ओम काॅलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के द्वारा मुम्बई में हुए 26/11 के हमले के शहीदों मुतको को नमन किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद निवासी समाज सेवी हितेष लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म अथवा मजहब नहीं होता है। आतंकवाद तो सम्पूर्ण मानवता के लिए कलंक और नुक्सान वाला होता है। इसलिए विश्व के हर व्यक्ति को आतंकवाद का विरोध करना चाहिये। 

प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आतंकवाद को बडावा देने और उनको संरक्षण देने वाले  संबंधित देश और वहां कि लोगो को भी क्षति होती है उस देश का एवं वहां के निवासियों नागरिको का भी विकास अवरुद्ध हो जाता है। 

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सुमित तंवर, जतिन गोयल, कपिल शर्मा, राजेश बडाणा, रमेश लालवानी, सुरेश सोनी, महावीर सेन, पुरषोत्तम जेठवानी, नरेश मंगलानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, धीरज दोलिया, तरूण वर्मा अन्य द्वारा आतंकवाद का विरोध किया और 26/11 के शहीदों, मृतकों को नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ