अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा लोहागल रोड स्थित अपना घर आश्रम मे निवास कर रहे 118 मानसिक विक्षिप्त, निशिक्तजन जरूरतमंद महिला पुरषो को भोजन करवाया गया।
डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम भूख निवारण के तहत ये सेवा कार्य क्लब द्वारा किया गया, जिसमे क्लब सदस्य लायन आभा वाष्णेय सहयोग रहा । आज बड़ी अमावस्या के दिन इन वर्द्धजनो के साथ समय बिता कर उनकी कुशल क्षेम पूछी स्वम उनकी जरूरतों को जाना । इस अवसर पर लायन सुरेश बंसल, लायन वी के पाठक, लायन आर पी गुप्ता, लायन हीरामणि पाठक, लायन गोपाल मुरारी शर्मा, लायन अशोक शर्मा, लायन आर के शर्मा (आर्मी) लायन डा.चेतना उपाध्याय, लायन अनिल उपाध्याय, लायन महेश सोमानी, अभिलाषा शर्मा सभी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ