अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार 23 अक्टूबर तथा रविवार 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवार परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पटवार परीक्षा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए रोडवेज बस स्टैण्ड एवं पुरानी चौपाटी के अस्थाई बस स्टैण्ड पर प्रशासनिक कैम्प स्थापित किए जाएंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह को केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड के लिए, राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र के उप निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी को पुरानी चौपाटी अस्थाई बस स्टैण्ड तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अरूण कुमार जैन को रेलवे स्टेशन के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ