अजमेर (AJMER MUSKAN) । योगीराज शंभूनाथ श्री सोमनाथ की बगीची शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड के महंत का बुधवार को सुबह 11 बजे देवलोक हो गया।
सेवादारी तुलसी सोनी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर दर्शनों के लिए बगीची
में विराजमान किया गया है। योगीराज के बड़े भाई गुरु योगी डॉ शंकरनाथ आगरा वालों ने बताया कि योगी शंभू नाथ की वैंकूठ यात्रा सोमनाथ की बगीची से गुरुवार 14 अक्टूबर सुबह 8 बजे फाईसागर पुलिस चौकी, फाई सागर रोड, संत कंवर राम कॉलोनी, राम नगर रोड, आदित्य आश्रम पुष्कर रोड होती हुई वापस बगीची पहुंचेगी जहां पर योगीराज शंभूनाथ को बगीची में समाधि दी जाएगी सेवादारी तुलसी सोनी ने सब धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि वैंकूठ यात्रा में पधार कर योगीराज शंभूनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।
0 टिप्पणियाँ