Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण पर कार्यगोष्ठी आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण पर कार्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चौबीसा ने बताया कि नारी निकेतन में महिला सशक्तिकरण पर कार्यगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें नारी निकेतन एवं बालिका गृह की आवासनियों के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नृत्य, गायन, कविता एवं महात्मा गांधी के सिद्धान्तों पर भाषण, कविता एवं भजन आदि प्रस्तुत किए गए। आजीविका कौशल प्रशिक्षण योजना के संचालक अंशुल द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को वेस्ट मैटेरियल से बेस्ट प्रोडेक्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू करने की विस्तृत जानकारी दी। बाल कल्याण समिति सदस्य द्वारा महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक रूचि मौर्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ