Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर की प्राकृतिक हरियाली मनमोहक - आईजी सेंगाथिर


आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित की वॉकेथॉन


महाविद्यालय की छात्राओं सहित प्रमुख सामाजिक संगठनों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के आव्हान पर देशभर की सभी स्मार्ट सिटी में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वावधान में वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एरोबिक प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को एक्सरसाइज करवाई गई और सोफिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राओं ने कोरोना महामारी से बचाव पर लघु नाटिका का मंचन किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान क्रिश्चयन गंज स्थित शिव मंदिर से सागर विहार पाल के मुख्यद्वार तक वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर और जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने वॉकेथॉन को आनासागर चौपाटी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकेथॉन में पृथ्वीराज फाउंडेशन, रोटरी क्लब, लॉयन्स क्लब, अजमेर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, ग्रीन आर्मी एवं सोफिया कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया। वॉकेथॉन का नेतृत्व अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया। वॉकेथॉन शिव मंदिर से होते हुए आनासागर के किनारे-किनारे बनाए गए पाथ वे से होते हुए सागर विहार पाल पर समाप्त हुई।

झील के किनारे-किनारे सुहाने मौसम में वॉकेथॉन

वॉकेथॉन के दौरान आसमान में हल्के बादल छाये हुए थे। सुबह का मौसम खासा सुहाना था। झील के किनारे वॉक करते लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर ने कहा कि अजमेर के चारों ओर मनमोहक प्राकृतिक हरियाली है। यहां पर विकास की खासी संभावनाएं हैं। जिला कलक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वॉक फोर फ्रीडम चैलेंज को स्वीकर करते हुए आनासागर पेराफेरी क्षेत्र में 8-9 किलोमीटर एरिया में पाथ वे का निर्माण किया गया है। झील के पास वॉक करने का अलग ही आनंद है। अजमेर में वॉक के लिए ट्रेफिक मुक्त स्थान उपलब्ध है।

लघु नाटिका का मंचन


सोफिया कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने कोरोना महामारी से बचाव पर लघु नाटिका का मंचन किया। नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने महामारी से बचाव के उपाए भी बताए। महामारी से बचनेे के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

अजमेर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने की कार्यों की सराहना

अजमेर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने अजमेर स्मार्ट सिटी कार्यों की सराहना की। इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव अनमोल अरोड़ा और सदस्यों ने आईजी सेंगाथिर, एएससीएल के सीईओ राजपुरोहित को आभार पत्र सौंपा। इसमें अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा आनासागर झील के चारों और पाथ वे का निर्माण एवं शहर में किए जा रहे कार्यों को सराहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ