अजमेर (AJMER MUSKAN)। संत कंवर राम मंडल अजमेर द्वारा अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का तीन दिवसीय 81वां वर्सी महोत्सव 25 अक्टूबर से संत कवरराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आशागंज अजमेर में चल रहा है जिसका समापन कल गुरुवार को होगा ।
प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि बुधवार को संत कंवर राम की आरती अशोक सोनी एंड पार्टी द्वारा की गई आरती में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेश शाहनी भगत, जय किशन लख्यानी, विजय साहनी, दिलीप बुलचंदानी, लालचंद बुलचंदानी, प्रकाश जेठरा, किशन बुलचंदानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, मोहन तुलसियानी, एच के टेकचंदानी, भगवान कलवानी, मनीष शाहणी, दीपक मूलचंदानी, रजनी रुपाणी, के जे ज्ञानी आदि सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महंत स्वरूपदास उदासीन आश्रम ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संतो द्वारा किए गए त्याग व समर्पण को अपने जीवन में आत्मसात करनेकी सराहनीय सेवा की । उसके बाद 8 बजे से घनश्याम भगत एंड पार्टी, लखमीचंद्र कव्वाल कोटा द्वारा संत कंवरराम के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे "नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजों ".... व "कुंवर खड़ी हलियो साई संत कवरराम जा"..... " चरियो आहिया चरियो साई कंवरराम जो".... गाए गए ।
गुरुवार 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे लख्मीचंद कव्वाल एंड पार्टी द्वारा भोग एवम पल्लव प्रार्थना के साथ वर्सी महोत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ