Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण : अजमेर में बुधवार को 33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 27 अक्टूबर, बुधवार को जिले में 33 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी
ने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 14 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी।

कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 19 वैक्सीनेशन सेन्टर

सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल, सैटेलाईट हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।

कोवैक्सीन के लिए 14 वैक्सीनेशन सेन्टर

डॉ. सोनी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, वैशाली नगर, पहाडगंज, गुलाबबाडी, अंदरकोट, रामनगर, रामगंज, जेपी नगर मदार, कोटडा, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ