अजमेर (AJMER MUSKAN)। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । गोवंश में समस्त देवी देवताओं का वास होता है ।
पुलिस अधीक्षक शर्मा श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, एबीपीएस महिला समिति, भामाशाह गौभक्त समूह द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर नागफनी स्थित श्री आनंद गोपाल गौशाला में आयोजित विशाल गौ वंश पूजन एवं चारा अर्पण कार्यक्रम में अग्रवाल बंधुओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ माता जहां पर निवास करती है वहां पर सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं ।
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज भी पहली रोटी गाय को दी जाती है। गोवंश की सेवा के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है । उन्होंने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवा पीढ़ी को अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल श्री अग्रवाल बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश ऐरन अशोक गोयल ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला, इंजिनियर लायन अशोक शर्मा आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए गायों को लापसी गुड एवं चारा अर्पित किया। महंत सरजू दास महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ