Ticker

6/recent/ticker-posts

डीडी राजस्थान पर संत कंवर राम साहब पर वार्ता का प्रसारण शनिवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
डीडी राजस्थान जयपुर दूरदर्शन केंद्र पर सिंधी सतरंगी कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर निवासी सिंधी साहित्य के व्याख्याता शिक्षाविद घनश्याम ठारवानी द्वारा अमर शहीद संत कंवर राम साहब के जीवन व उनके द्वारा किए गए परमार्थ के कार्यों पर परिचर्चा का प्रसारण शनिवार को दोपहर 2 बजे व रात 10:30 बजे होगा कार्यक्रम का संचालन पूजा चंदवानी करेंगी व प्रस्तुतकर्ता जनक मेहरचंदानी है। 

इस कार्यक्रम को डीडी फ्री डिश-68, एयरटेल 404, आईपीटीवी 195, डिश टीवी 245, डीडीएन 139, हैथवे 788, सिटी केबल 667, रिलायंस 389, वीडियोकॉन 868, टाटा स्काई 1190 एफएम, रेडिएंट 350, डीजी केबल 127, सन टीवी 639 पर देखा जा सकता है। रविवार 31 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का पुनः प्रसारण सुबह 4 बजे व सुबह 10:30 बजे होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ