जोधपुर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में असूचन्ड उत्सव 7 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बड़े आयोजन निरस्त किये गए है। मंदिर में सुबह आरती, भजन होंगे व ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। यहीं से ध्वजयात्रा 10 बजे निकाली जाएगी जो कि 16 सेक्टर पूज्य सिन्धी पंचायत भवन संपन्न होगी, वहां भी ध्वजारोहण किया जाएगा। शाम को बहिराणा साहिब, भजन संध्या आयोजित होगी। वेक्सीनेशन शिविरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ