जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज की दूसरी सीनियर सिटीजन यात्रा सकुशलता से संपन्न हो गई। इस पुनीत कार्य के लिए समाज के लिए कई पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। समाजसेवी महेश खेतानी ने बताया कि रविवार को धार्मिक तीर्थ यात्रा संपन्न हुई, जिसे लेकर कई समाजसेवियों ने भामाशाह दीपक, पीताम्बर होतचंदानी, किशोर, हेमंत कलवानी का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से समाज मे उल्लेखनीय योगदान दे रहे है।
संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी सेंट्रल पंचायत, जय झूलेलाल सोसायटी, सिन्धी गुरुसंगत दरबार, मोर्डन एज्युकेशन सोसायटी, सिन्धु सेवा केन्द्र आदि के पदाधिकारियों ने खूब आभार जताया। यात्रा में शामिल बुजुर्गों में से उम्रदराज महिलाओं ने भी समाजसेवियों के कारोबार में वृद्वि व उन्नति के लिए अरदास की।
0 टिप्पणियाँ