Ticker

6/recent/ticker-posts

पटाखा व्यवसाय व पुष्कर मेले के आदेश पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जताया आभार

महासंघ ने जिलाधीश से शहर की सड़कों को पूर्ण उचित तरीक से बनवाने की मांग की 


अजमेर  (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पटाखा विक्रय करने की अनुमति की महासंघ की मांग और पुष्कर मेले के आयोजन की मांग के सम्बंध में जिलाधीश अजमेर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन देकर  मांग की गई थी।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने महासंघ की मांग मानते हुए पटाखा विक्रय करने और पुष्कर मेले के आयोजन की मांग का समाधान कर दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सरकार का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और अनिल अरोड़ा ने बताया कि पिछले साल भी महासंघ ने मुख्यमंत्री से पटाखा विक्रय करने की भी मांग की थी जिसे सरकार ने मान लिया है और पटाखे विक्रय करने,बाजारो का समय रात्रि दस बजे तक करने, पुष्कर मेले के आयोजन करने के आदेश जारी कर दिये है। महासंघ की मांगों में पटाखे विक्रय करने की अनुमति प्रदान करने, पुष्कर मेले के आयोजन के आदेश करने, प्रमुख सड़कों को दुरूस्त करवाने, दुकानदारो के प्रतिष्ठानो की लीज अवधि बढ़ाने, किरायेदारो से किराया लेने के आदेश, फ्री लीज होल्ड पटटेे जारी करने, बाजारो को रात्रि दस बजे तक खोलने की अनुमति के आदेश देने आदि मांगे माने जाने के उपलक्ष में प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अनिल अरोड़ा, सरदार बलबीर सिंह, सरदार मनजीत सिंह सलूजा, अशोक दुल्हानी मामा, अशोक मुदगल, दौलत खेमानी, महेन्द्र बंसल, कमल अभिचन्दानी, शिव कुमार भागवानी, देवकिशन आडवानी, बंटी भार्गव, किशोर टेकवानी, किशोर विधानी, मानमल गोयल, अश्वनी शास्त्री कमलेश हेमनानी, टीकमदास अगनानी, रमेश चेलानी, सरदार बलजीतसिंह वालिया, जितेन्द्र मुदगल,रमेश तेजवानी, सहित अन्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार का आभार व्यक्त किया है।

महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने शनिवार को सदर बाजार में पटाखे जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशी का इजहार किया। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और ओम प्रकाश टांक ने अजमेर के जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित और समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियो से मांग की है कि सड़कों को सही तरीके से पूर्ण नही बनाया जा रहा है और आज भी बडे बडे खडडे सडको पर है उनके आस पास की थोड़ी सड़क बनाई गई है। महासंघ ने सड़कों को उचित तरीके से दुरूस्त करवाने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ