Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का सड़को की दुर्दशा व ऐलिवेटेड कछुआ चाल पर धरना रविवार को


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का सड़को की दुर्दशा व ऐलिवेटेड कछुआ चाल पर धरना रविवार को        

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि महासंघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर के ऐलिवेटेड रोड की कछुआ चाल से निर्माण कार्य होने से परेशान लोगो, सड़कों की दुर्दशा से परेशान लोगो और परेशान व्यापारियों वाहन चालकों, आटो चालको, सिटी बस चालाको के पीडित लोगो के द्वारा रविवार 10 अक्टूबर को दोपहर में 12 बजे महासंघ के पदाधिकारियो के नेतृत्व में गांधी भवन पर धरना दिया जायेगा। 

महासंघ के सलाहकार एवं पार्षद अशोक मुदगल और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर में पिछले लगभग तीन साल से कछुआ चाल से बनने वाले ऐलिवेटेड रोड से आम नागरिको और व्यापारियो के साथ साथ लोक परिवहन, आटो चालको और व्यापारियो को ऐलिवेटेड रोड की कछुआ चाल से बहुत अधिक परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा ऐलिवेअेड कम्पनी के निर्माता के निर्माण के ठेके की अवधि को बार बार बढ़ाया जा रहा है और निर्माण का विवरण, निर्माता कम्पनी का नाम, पता, निर्माण की लागत राशि, निर्माण किये जाने वाले रोड का नक्शा, निर्माण की अवधि आदि को भी सार्वजनिक स्थलो पर नहीं लगाया गया है। इसलिए वर्तमान में त्योहारों के अवसर पर लोगो को शहर की सड़कों की दुर्दशा से आम जन व व्यापारियों को हो रही समस्याओं के मध्यनजर शीध्र से शीध्र ऐलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने, ऐलिवेटेड रोड के निर्माण की अवधि बार बार नही बढ़ाने, सड़कों को शीघ्र प्रभाव से पेवरीकरण करवाने के लिए रविवार को गांधी भवन पर धरना देकर जिला प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ