Ticker

6/recent/ticker-posts

संत बाबा दादूराम साहिब का वार्षिक महोत्सव संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दादूराम साहिब का  62 वां वार्षिक महोत्सव जो 10 से 13 अक्टूबर तक चल रहा था वह धार्मिक कार्यक्रमों एवं संतो के सानिध्य में मनाया गया ।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस अवसर पर आज दिनांक 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ, आसादिवार, व 10 बजे से 1 बजे तक अखंड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन, अरदास गुरुमुखदास एंड पार्टी इंदौर द्वारा किया गया उसके बाद पल्लव, प्रार्थना, "साई मेहरबान साहब मेरा मेहरबान जिए सगल को देवे दान" गुरबाणी से संगत को निहाल किया एवम् अरदास की गई, गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुखसमृद्धि एवम् निरोगी काया की कामना की गई । 

इस अवसर पर दरबार में महेंद्र कुमार तीर्थानी, प्रकाश जेठरा, किशन तीर्थानी, हर्षुल थारवानी, हरी चंदनानी, हरीश हिंगोरानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश मेंघाणी, राजेंद्र जयसिंघानी, दयाल प्रियाणी, भीष्म मोदियानी, चंद्र दत्तवानी, राहुल थरवाणी आदि ने सेवाये दी । दोपहर 1 बजे से आम भंडारा(लंगर)हुआ जिसमे लोगो ने परसादी ग्रहण की एवं उसके बाद वार्षिक उत्सव का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ