अजमेर(AJMER MUSKAN)। नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दादूराम साहिब का 62 वां वार्षिक महोत्सव 10 से 13 अक्टूबर तक चल रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को सुबह सुखमनी साहिब का पाठ, आसदिवार, शबद कीर्तन एवम प्रवचन हुए ।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस अवसर पर ईश्वर मनोहरदास उदासीन दरबार अजयनगर के स्वामी स्वरूपदास, शांतानंद उदासीन आश्रम के स्वामी हनुमान राम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी राजूराम, स्वामी अर्जुनराम, दादा नारायण दास आदि संतो ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि बाबा दादूराम साहिब ने अपने जीवन में पूर्ण सादगी के साथ सदैव सेवा कार्य करते हुए हरिनाम स्मरण करवाया, सदैव जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवाधारियों को प्रेरणा देते हुए जोड़े रखा,आज उन्ही के आशीर्वाद से जतोई दरबार एक पवित्र तीर्थधाम हो गया है, एवम् सेवा कार्य भी निरंतर जारी है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, राहुल थारवानी, हर्षुल थारवानी, राजेश खटवानी, नरेंद्र बसरानी, चंद्र दत्तवानी, घनश्याम भगत, आदि सेवाधारी उपस्थित थे ।
सांय गुरुमुखदास एंड पार्टी इंदौर द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया है । जिसमे माता के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई।
बुधवार 13 को सुबह 10 बजे से अखंड साहिब का भोग, शबद कीर्तन और अरदास होगी इसके साथ ही वार्षिक उत्सव का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ