Ticker

6/recent/ticker-posts

राजावीर साहिब बाजार कार्याकारिणी गठित

महंत टहलगिरी गोस्वामी अध्यक्ष राजकुमार महासचिव  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित व्यापारिक संगठन राजावीर साहिब बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन की कार्य कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में परमेशवर रवि खींची ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों को अपनी समस्याओ के लिए एकजुट होकर अपना संगठन बनाकर उनके समाधान का प्रयास करना आवश्यक है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और किशोर विधानी के नेतृत्व में राजवीर साहिब बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन के संगठन में सर्व सम्मति से संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष महंत टहलगिरी गोसवामी, गोरधनदास दादलानी, किशोर मंगलानी, रवि परमेश्वर खीचीं, हेमन्त जेठानी को उपाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा को महासचिव, सुरेश चन्द श्रीमलानी वरिष्ठ सलाहकार, रामलाल खींची, बाबू लाल दवतवाल सलाहकार, लेखराज ठकुर कोषाध्यक्ष, विजय धनवानी व अविनाश थावानी सह सचिव, बलराम हलवाई, विजय लखपतानी व बबलू भाई, किशोर विधानी संगठन सचिव, प्रकाश गोस्वामी, राहुल मंगलानी प्रचार सचिव के पद पर महंत टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में नव गठित कार्यकारिणी में सम्मलित किये गये और उनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन भी किया गया।इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की ओर से नव नियुक्त अध्यक्ष महंत टहलगिरी गोस्वामी का साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन भी किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ