अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए रोडवेज द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्थाएं की जाएगी।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 का आयोजन 27 अक्टूबर बुधवार को किया जाएगा। आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा जिला मुख्यालय, ब्यावर, किशनगढ एवं नसीराबाद उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसमें 48216 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिला मुख्यालय पर 36408, ब्यावर में 5112, किशनगढ में 5472 एवं नसीराबाद में 1224 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों के सुविधापूर्वक आवागमन के लिए रोडवेज द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैण्ड के अतिरिक्त पुरानी चौपाटी एवं सात पीपली बालाजी आदर्श नगर पर अस्थाई बस स्टैण्ड स्थापित किए गए है। इन अस्थाई बस स्टैण्डों पर भी कुछ बसों को लगाया जाएगा। इससे केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त भीड़ से बचा जा सकेगा। ब्यावर, किशनगढ़ एवं नसीराबाद के लिए भी स्थानीय उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ