20 अक्टूबर को पुष्कर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होगी बैठक
अजमेर (AJMER MUSKAN)। तीर्थराज पुष्कर में व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने गनाहेड़ा में होटल एवं रिसॉर्ट योजना लांच की है। प्राधिकरण 20 अक्टूबर की शाम 4 बजे पुष्कर के उपखण्ड कार्यालय में अजमेर व पुष्कर के होटल व्यवसाईयों व अन्य व्यापारियों क साथ बैठक आयोजित कर योजना की जानकारी देगा।
प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम गनाहेडा में एक होटल एवं रिसोर्ट प्रयोजनार्थ योजना प्रारम्भ की गई है। ग्राम गनाहेडा में होटल एवं रिसोर्ट प्रयोजनार्थ योजना के बारे में इच्छुक प्रार्थियों एवं होटल व्यवसाइयों को अवगत कराने के लिए उपखण्ड कार्यालय पुष्कर में एक बैठक का आयोजन किया गया है। ग्राम गनाहेडा की होटल एवं रिसोर्ट प्रयोजनार्थ योजना एक बहुत ही अच्छी योजना हैै। इस योजना से न केवल होटल व्यवसाइयों को लाभ होगा वरन् पुष्कर में आने वाले पर्यटकों को भी नवीन सुविधाओं युक्त होटल प्राप्त हो सकेंगे। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर एवं उनकी टीम के द्वारा होटल भूखण्ड खरीदने के इच्छुक व्यक्तियों से विस्तृत चर्चा एवं जानकारी प्रदान की जाएगी। प्राधिकरण ने 20 अक्टूबर को सांय 4 बजे उपखण्ड कार्यालय पुष्कर में बैठक में होटल एसोसिएशन पुष्कर तथा अजमेर जिले के होटल व्यवसाइयों को आमंत्रित किया हैं।
0 टिप्पणियाँ