Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत


नशा मुक्ति विषय पर आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत सुन्दरविलास स्थित राजकीय मॉडल सी से गर्ल्स स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं चित्रकला, निबन्ध व नारा लेखन में विजेताओ को पुरस्कृत किया गया ।  पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सम्रद्ध युवा खुशहाल देश के तहत युवाओ में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता अभियान के तहत ये प्रतियोगिताएं 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग की छात्राओं में कराई गई । जिसमें विद्यालय की छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नशा व्यसन मुक्ति के प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ लायन ज्ञानचंद जैन एवम संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर होंसला अफ़ज़ाई की ।  तीनो प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्णायक मण्डल लायन अमिता शर्मा एवम लायन नीता भटनागर ने प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को चयन किया । शाला प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमारी ने विजेताओ की घोषणा की । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सुनीता रावत,शाइना खान, पूजा कुमारी,  निशा वर्मा, पुष्पेंद्र कारेल, कार्तिक जांगिड़, कंचन परिहार सहित शाला स्टाफ मौजूद था ।

ये रहे विजेता - निबन्ध प्रतियोगिता -

मोनिका जांगिड़ प्रथम, रिया यादव द्वितीय, कशिश तृतीय , रेहाना सात्वना

स्लोगन - मुस्कान बानो प्रथम, तनु लखन द्वितीय, दीपिका श्रीवास्तव तृतीय, अंजलि सात्वना, 

पोस्टर - पूजा रावत प्रथम, निशा शर्मा द्वितीय, मुस्कान तृतीय, रुबीना सात्वना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ