अजमेर (AJMER MUSKAN)। सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को झूलेलाल भवन चांद बावड़ी में पुरस्कृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि समारोह में प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत राजूराम ने प्रवचन देते हुए बताया कि शिक्षा से ही समाज संस्कारवान होता है।
इस अवसर पर अप्रवासी भारतीय होतू हीरो वाधवानी के सहयोग से 50 बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग व समाजसेवी रमेश चंद्र लखानी के सहयोग से अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलनी द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रथम स्थान पर रहे महाराजा दाहिर सेन को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी माता को 751 रुपये का नगद पुरस्कार व तृतीय स्थान पर चंद्रशेखर आजाद को 501 रुपये का नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। मानया खत्री व महक द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर रिटायर्ड एडिशनल कलेक्टर सुरेश सिंधी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देवांशु कटारिया को आईआईटी में उच्च स्थान प्राप्त होने पर मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थनी द्वारा किया गया। राजकीय अल्प भाषा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता लता ठारवानी ने सिंधी बोली सभ्यता एवं समाज के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में अजमेर कलाकार एकता यूनियन के अध्यक्ष सुरेश कुमार व अजमेर कलाकार एकता समिति के रोशन सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्या देवी, आनंद टिल्वानी, जयकिशन गुरबाणी, रुकमणी वतवाणी, नीतू तोतलदास आदि सभी उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ