Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना : मतस्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मत्स्य विभाग तथा राष्ट्रीय मात्सि्यकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी) हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय गैर आवासीय मत्स्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

मत्स्य विकास अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि मत्स्य प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनको अतिरिक्त आय का स्त्रोत उपलब्ध करवाना है। यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) व अन्य राज्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आयोजित किया गया। जिसमें 50 मत्स्य कृषकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में मीठे पानी में पालने योग्य मछलियों के पालन संबंधित तौर तरीके, रोगों की रोकथाम, कम लागत पर ज्यादा उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई।

नार्बाड डीडीएम शिल्पी जैन व एलडीएम जगदीश प्रसाद ने किसानों को बैंक लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की। मत्स्य निरीक्षक सोहन लाल ने पंचायत राज व विभागीय जलाशयों के मत्स्य ठेकों एवं आंवटन की जानकारी दी। सहायक प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र सिंह राठौड द्वारा विभागीय योजनाओं के अनुदान आवेदन संबंधित जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ