Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटो अप्रूवल से हो रही है पेंशन स्वीकृत - डॉ. समित शर्मा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ऑटो अप्रूवल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की जा रही है।

शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विभाग की पेंशन की प्रक्रिया को ऑटो अप्रूवल तरीके से संचालित किया जा रहा है। पूर्व में पेंशन की स्वीकृति एसडीएम एवं बीडीओ के स्तर पर आवेदनकर्ता द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर की जाती थी। इसमें 45 दिन का समय लगता था। सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए आवेदनकर्ता को सिर्फ अपना जन आधार नंबर बताना होता है। उसके डाटा के आधार पर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा ऑटो अप्रूवल (विदाउट हुमन इंटरवेंशन) से पेंशन जारी की जाती। जो तत्काल उसी समय हो जाती है। इस आशय का एसएमएस प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर तुरन्त प्राप्त हो जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल करते हुए 2 अक्टूबर से ऑटो अप्रूवल अर्थात स्वतः स्वीकृति की नई व्यवस्था लागू की है। 2 अक्टूबर से अब तक एक लाख 11 हजार वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और निःशक्तजनों को ऑटो अप्रूवल द्वारा पेंशन जारी हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ