अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पैन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन के संबंध में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी कटला अजमेर से गांधी भवन चौराहा तक किया गया। प्रभात फेरी को कार्यवाहक जिला एवं सेशन न्यायाधीश कौशल सिंह व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रामपाल जाट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी में मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक विभागों से प्रफुलचन्द चोबीसा उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रजत गुप्ता परिवीक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा सहायक जिला शिक्षा अधिकारी पंकज तूनवाल प्रधानाचार्य राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं डॉ. राधेश्याम चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त कार्यालय के पैनल लॉयर्स, पैरालीगल वालंटीयर्स एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी ने भाग लिया।
प्रभात फेरी राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर नया बाजार दौराहा पुरानी मंडी सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल होते हुए गाँधी भवन पर समाप्त हुई। रैली में विधिक जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थीयों के हाथों में स्लोगन व बैनर के साथ भाग लिया। रैली के समापन पर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा प्रार्थना सभा की गयी। समस्त तालुकाओं में पैन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन के अंतर्गत जिले की समस्त तालुकाओं में उत्तानुसार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। 2 से 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव (अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान) द्वारा जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पैनल अधिवक्ता व पीएलबी की टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत पर स्थित विभिन्न गांवों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ