Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को देश की एकता व अखंडता के आधार स्तंभ के रूप में जाना जाता है । उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर हमे देश की एकता बनाये रखनी चाहिए । उक्त उद्धार डॉ ईश्वर जेसवानी ने वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । लायंस क्लब की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को समाज व व्यक्ति को दूसरे से जोड़े रखने के लिए देश की एकता बनाये रखने के लिए जाना जाता है । इससे पूर्व अतिथियों ने बल्लभभाई पटेल की प्रतीक चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात सभी उपस्थित जनो को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई । वातावरण को भारतमाता की जय एवम सरदार पटेल अमर रहे के जयघोष से गुंजायमान कर दिया । इस अवसर पर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष व कोर कमेटी के सदस्य राजेन्द्र गांधी, हरीश गोस्वामी, मुकेश जैन , किशन लखवानी सहित अन्य उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ