अजमेर (AJMER MUSKAN)। मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श के लिए बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के तैयार प्रस्तावों के संबंध में बैठक में एक जनवरी 2022 की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम-प्रारूप प्रकाशन से पूर्व मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण के क्रम में प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव भिजवाए गए थे। इन प्रस्तावों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान सचिव बिपिन बैंसिल, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी, सीपीआई के सचिव पूनम सिंह चौहान एवं तहसीलदार (चुनाव) दीप्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ