Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद भगत सिंह उद्यान में फिसलपट्टी की भेंट


अजमेर(AJMER MUSKAN)।
शहीद भगत सिंह उद्यान कोर कमेटी के चेयरमैन हरीश गिदवानी ने कहा कि हमें सहभागिता के आधार पर विकास कार्यों के प्रति रुचि लेनी होगी, तभी जाकर बाग बगीचे सुंदर बने रहेंगे । इसके लिए अपने प्रियजन की स्मृति या फिर घर परिवार में किसी खुशी के माहौल के बीच विकास कार्य कराई जाने चाहिए गिदवानी शुक्रवार सुबह वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में फिसलपट्टी के उदघाटन मौके पर बोल रहे थे । यह फिसलपट्टी सेवानिवृत्त प्राचार्य आईएस सूद ने भेंट की है । 

उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन.के. माथुर ने कहां कि स्वस्थ रहने के लिए हरियाली और अच्छे माहौल की आवश्यकता है उसके लिए इस गार्डन से बेहतर और कोई बगीचा नहीं हो सकता, यहां सामूहिक प्रयासों से इस उद्यान को आदर्श बनाया गया है । 

उद्यान समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने कहा कि पिछले 10 साल से यह गार्डन विकास की ओर अग्रसर है , उद्यान के रखरखाव और और बेहतर प्रबंधन के चलते यह उद्यान लोगों के लिए प्रेरणादायी बन गया है । बच्चो से उद्यान में रौनक आती है ।  उद्यान विकास समिति के सचिव सुरेश जैन के अनुसार फिसल पट्टी भेंट करने के पीछे है सूद परिवार का बच्चों की प्रति लगाव को दर्शाता है । इस उद्यान में पिछले 3 साल से फिसलपट्टी क्षतिग्रस्त थी जो अब नई लगवाई गई है  । इसी प्रकार एक लोहे का गेट का उदघाटन बावनदास केसवानी ने अपनी अपनी की स्मृति में किया ।  इस मौके पर रमेश चंद्र धाभाई, मनोज वरिंदानी, किशन लखवानी, राजेश जैन, सतीश विजयवर्गीय, नीरज राठी प्रदीप जेठानी, दौलत छतवानी, सुनील केसवानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ