अजमेर (AJMER MUSKAN)। फाई सागर रोड काजीपुरा ग्राम स्थित प्राचीन श्री गंगा भैरव मंदिर पर विजयदशमी के पावन पर्व पर महाआरती का आयोजन किया गया।
मंदिर के पुजारी भाग सिंह रावत ने बताया कि विजयदशमी के पर्व पर देश के कोने कोने से मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में यात्रीगण आते हैं। शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर मंदिर में महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, अजमेर देहात कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, पार्षद नरेंद्र तुनवाल, मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा, विवेक कड़वा, कल्याण सिंह रावत, जय सिंह रावत, परवीन रावत, काजीपुरा नवयुवक मंडल के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ