लायंस का प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के चार संभाग 1, 2, 3, 4 के समस्त क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं नए सदस्यों की स्कूलिंग वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा में आयोजित की गई । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला "दिशा बोध" में अजमेर, केकड़ी, नागौर, किशनगढ़, ब्यावर, मकराना, भीलवाड़ा आदि के क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को पद की गरिमा के साथ कार्य करने क्षमता के लिए प्रशिक्षित किया गया । साथ ही नए सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुम्बई के लायन आनंद मेहता ने कहा कि आपके कार्य करने की क्षमता ही आपकी पहचान है । काम सभी करते है लेकिन समयबद्ध लक्ष्य के साथ किये जाने से आपके कार्य करने की क्षमता उजागर होती है । मुख्यअतिथि के रूप में कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने ऐसी कार्यशालाओं को लायन सदस्यों के लिए मनोबल बढ़ाने एवम फेलोशिप के माध्यम से एक दूसरे को जानने, पहचानने, एक दूसरे के कार्य करने की शैली को समझने का अवसर मिलता है । उदयपुर से लायन अरविंद शर्मा एवम अजमेर के लायन सुधीर सोगानी ने नए सदस्यों को मोटिवेव करते हुए उन्हें लायंस के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही लायंस के माध्यम से सेवा कार्य कर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । कोटा से लायन बीवी माहेश्वरी ने क्लब कोषाध्यक्षो को क्लब के हिसाब किताब व्यवस्थित ढंग से रखने के बारे में जानकारी दी । अलग अलग मदो में प्राप्त राशि को उसी अनुरूप खर्च कर अपने पद की विश्वसनीयता रखने की सलाह दी । लायन ओ एल दवे ने क्लब सचिवों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत रूप रेखा बताई । सचिव को क्लब व प्रान्त के बीच का सेतु मानते हुए क्लब के कार्यो को प्रान्त में पहुंचाने की जबाबदेही बताई । लायन आनंद मेहता ने क्लब के मुखिया के रूप में पदस्थापित अध्यक्षो को क्लब को बेहतरीन ढंग से चलाने के लिए टिप्स रोचक अंदाज़ में दिए । अध्यक्ष के लिए ये पद अपनी नेतृत्व क्षमता की अग्नि परीक्षा होती है । अच्छे तालमेल से आप अच्छा नेतृत्व दे सकते है । कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष पिरेश जैन, लायन मुरलीमनोहर सोलंकी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन कमलेश ईनाणी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन ज्ञानचंद जैन, लायन रमेश तापड़िया, लायन हंसराज अग्रवाल, लायन अशोक गोयल, लायन नीलेश अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन एस एन नुवाल, लायन राजकुमार गर्ग, लायन अंशु बंसल सहित विभिन्न स्थानों से आये लायन सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग को इंटरनेशनल पिन लगा कर समानित किया गया । साथ ही अन्य लायन साथियों को भी पिन लगाकर सम्मानित किया ।
0 टिप्पणियाँ