टीम भावना से कार्य सुगमता से होते है
सम्भागीय एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष के कार्यो का आकलन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक "अभिव्यक्ति" रविवार को उदयपुर के शुभ केसर गार्डन के सभागार में कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तालमेल से सफलता मुस्कराहट के थीम के साथ होने वाली इस बैठक का लायंस क्लब उदयपुर एलीट के तत्वावधान में प्रान्त के 14 संभागीय अध्यक्ष एवम 45 से अधिक क्षेत्रीय अध्यक्ष के कार्यो की समीक्षा एवम आंकलन किया गया । कार्यक्रम के समन्वयक पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि टीम भावना से कार्य सुगमता पूर्वक होता है। एक प्रान्तपाल सभी जगह नही पहुंच सकता । इसलिए सम्भाग स्तर , क्षेत्रीय स्तर पर अध्यक्ष क्लब अध्यक्षो के माध्यम से सपर्क स्थापित कर प्रांतीय कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से क्रियान्वन करा सके ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व प्रान्तपाल लायन सी के गोयल एवम पूर्व प्रान्तपाल गण मौजूद थे । सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने संभाग के क्लबो द्वारा किये गए कार्यो के बारे में विस्तार से बताया एवम प्रांतीय कार्यक्रम में क्लबो की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन कैलाश लड्ढा, लायन सुरेश बंसल, लायन हेमंत गोयल, लायन परेश जैन, लायन रेणु बांठिया, लायन सीताराम राठी, लायन बसंती वर्मा ने भी अपने अपने संभाग के कार्यो की जानकारी दी । मंच संचालन लायन दीपक हिंगड़ ने किया ।
0 टिप्पणियाँ