अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अधिकारिक यात्रा जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन मे सम्पन्न कराई गई । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने हेतु क्षेत्रीय अध्यक्ष की यात्रा कराई जाती है । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा लायंस के जनक मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । ध्वज वंदना लायन विनीता कोठारी ने की । मुख्य अतिथि का स्वागत लायन सरोज माथुर ने माला पहना कर व लायन विनीता गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर कर किया । अध्यक्षीय स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल ने दिया । क्लब सचिव मुकेश गर्ग ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम सह संयोजक लायन कमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि प्रांतीय प्राइम प्रोग्राम नारी सशक्तिकरण, युवा शक्ति, आओ साथ चले, पर कार्य करने पर जोर दिया । साथ ही सभी गतिविधियों की रिपोर्टिंग समय पर करने की सलाह दी, ताकि क्लब के सेवा कार्यो की जानकारी डिस्ट्रिक्ट में जा सके ।
मंच संचालन लायन ओ एस माथुर ने किया । सेवा कार्यो के तहत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन नंदलाल पोखरना द्वारा ग्रामीण इलाकों में वंचित परिवारों को जरूरत की वस्तुएं प्रदान की गई । जिससे 100 परिवार लाभान्वित होंगे । आभार लायन संपत कोठारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर लायन अशोक गुप्ता, लायन दीपक गुप्ता, लायन दिलीप मकवाना, गोपाल गुप्ता, डिनकी शर्मा, लायन निर्मला नुवाल, लायन नरेंद्र गुप्ता, लायन विष्णु हेड़ा सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ