अजमेर (AJMER MUSKAN)। राशनकार्ड के लाभ जनआधार कार्ड से देने के संबंध में अजमेर शहर के राशन डीलरों का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित हुआ।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक फूलचन्द कुमावत ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मिलने वाले लाभों को जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के संबंध में केवाईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार को इन्डोर स्टेडियम में अजमेर शहर के 228 राशन डीलरों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रवर्तन अधिकारी श्री राहुल भावरिया एवं सुश्री हिमानी पीपलीवाल ने केवाईसी कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। राशन डीलरों को केवाईसी फार्म के बारे में भी बताया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के 17195 परिवारों के जनआधार कार्ड एवं राशन कार्ड के डाटा की मैपिंग राशन डीलरों एवं ई मित्रों के सहयोग से 25 अक्टूबर तक पूर्ण की जाएगी। अजमेर शहर के सभी राशन उपभोक्ताओं को डीलर के पास राशन लेने जाते समय परिवार का जन आधार कार्ड एवं सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ ले जानी होगी। इनके अनुसार राशन कार्ड का मिलान जन आधार कार्ड से किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ