अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा जगतपुरा स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अजमेर मंडल से सम्बंधित 03 स्पेशल रेलसेवाओं का ठहराव प्रारम्भ किया जा रहा है।
1. गाड़ी संख्या 09684 चंडीगढ-अजमेर गरीब सुपरफास्ट रथ स्पेशल रेलसेवा (दिनांक 06.10.21 से/बाद में चंडीगढ से प्रस्थान करेगी) जगतपुरा स्टेशन पर 05.17 बजे आगमन कर 05.19 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशलरेलसेवा जो 5 अक्टूबर से/बाद में अमृतसर से प्रस्थान करेगी जगतपुरा स्टेशन पर 05.56 बजे आगमन कर 05.58 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 8 अक्टूबर से/बाद में अमृतसर से प्रस्थान करेगी जगतपुरा स्टेशन पर 05.56 बजे आगमन कर 05.58 बजे प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ