अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 का आयोजन 27 अक्टूबर बुधवार को किया जाएगा। इस दौरान अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा एवं नागौर जिलों में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाहों, पेपर लीक की अफवाहों से बचने, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के लिए इन तीनों जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा। जिलों में इस दौरान इंटरनेट आधारित 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर 27 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अस्थाई रूप से सेवाओं को निलम्बित करने के लिए आदेश जारी किए गए है।
0 टिप्पणियाँ