Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु सेवा शिविर का शुभारंभ, जरूरतमंदों की सार्थक होगी दीपावली


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
संत नामदेव ट्रस्ट व सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सबसे बड़े फेस्टिवल दीपावली से पहले  सिन्धी परिवारों को मनमोहक किट वितरित का शुभारंभ पहली पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केन्द्र में शनिवार को किया गया है।

संयोजक महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 300 से अधिक लोगों को मिठाई, पूजन सामग्री, नमकीन, तेल, दीये आदि का किट बनाकर वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर 25 वार्डों में वितरित किए जाएंगे।  स्व. समाजसेवी पुरुषोत्तम होतचंदानी, भगवान कलवानी की स्मृति में उनके परिजनों  दीपक पीतांबर होतचंदानी, हेमंत, किशोर कलवानी व सहसयोगी अशोक,किशोर पारवानी, नरेश,दीपू भेरवानी के सहयोग से यह सेवा संजीवनी साबित होगी।

इस अवसर पर विधायक सूर्यकांता व्यास, उपमहापौर दक्षिण के किशन लड्ढा, भाजपा नेता योगेश व्यास, आनंदसिंह सोलंकी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, पार्षद पायल जानियानी, नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी, राजू संभवानी, बाबा शंकरदास, हेमू जानियानी, सुमेरसिंह भाटी, धर्मेंद गुड़ा, बंटी चौधरी, कोमल सतवानी, मीना विहानी, सीमा कलवानी, पंकज सरगरा, संजय मेवाड़ा, चतुरमल शेरवानी, विजय नारवानी, अपली, मोहन कारवानी, ओमप्रकाश सेन आदि मौजूद थे।


इसके लिए लक्ष्मण शर्मा, गोपाल सावलानी, लक्ष्मण लोहानी, भरत पहलवानी, पंकज नारवानी, नरेश अठवानी, अनिल सुखनानी  आदि सेवाएं देंगे। इस दौरान शिविर के बैनर का विमोचन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ