कोयले की कमी से बिजली संकट के बीच डिस्कॉम सतर्क
उपभोक्ताओं से बिजली बचाने की अपील
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कोयले की कमी से पैदा हुए बिजली संकट से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। निगम ने उपभोक्ताओं से बिजली की बचत करने की अपील की है। निगम ने कहा है कि ऊर्जा विकास निगम द्वारा बिजली एक्सचेंज से लगातार बिजली खरीदने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इसके बावजूद यदि बिजली संकट बढ़ा तो पीक आवर्स और ऑफ पीक आवर्स में कटौती की जाएगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सम्पूर्ण देश मे विभिन्न थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी होने से बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। इससे राजस्थान में भी बिजली का संकट पैदा हुआ है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने डिस्कॉम को उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
भाटी ने बताया कि यह कोयला संकट पूरे भारत मे है। राजस्थान सरकार के नेतृत्व में डिस्कॉम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी एवं इंजीनियर लगातार बिजली एक्सचेंज से बिजली खरीद की मॉनिटरिंग कर रहे है, जिससे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली की बचत करें। पीक आवर्स और ऑफ पीक आर्स में बिजली का उपभोग में बचत करें तो समस्या का हल निकाला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विद्युत उत्पादन में कमी के चलते डिस्कॉम को पीक आवर्स (सांय 6 से रात्रि 10 के बीच) में मजबूरन ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमानित एक से 2 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में एक घंटे की कटौती संभव है। इसी तरह ऑफ पीक आवर्स में (दिन के समय) शहरी क्षेत्रों में एक घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमानित 3 घंटे बिजली की कटौती संभव है।
0 टिप्पणियाँ