Ticker

6/recent/ticker-posts

अभावग्रस्त परिवारों में बांटी खुशियां


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम आओ खुशियां बांटे के तहत  रविवार को पहाड़गंज ,जटीया कच्ची बस्ती में रहने वाले 51 परिवारों को दीपावली पर्व मनाने के लिये आवश्यक सामग्री प्रदान की गई । 

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, पूर्व मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, क्षेत्रीय पार्षद किरण तुंगरिया उपस्थित थी । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि  वंचित परिवारों को दीपक, तेल बाती, खील, बतासे, मिठाई आदि का वितरण क्लब सदस्यों के सहयोग से किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि कच्ची बस्ती के अभावग्रस्त लोगो के साथ दीपावली मनाते हुए उन्हें भी त्योहार की खुशियो में शामिल किया। साथ ही बच्चो को भी उपहार दिए गए । कार्यक्रम में लायन अजय गोयल, लायन चेतना उपाध्याय, लायन विष्णु गर्ग, लायन प्रदीप बंसल, लायन रियाज अहमद मंसूरी, लायन अब्दुल फरीद, लायन आर मैथ्यू, लायन अशोक शर्मा, सुरेश बंसल, लायन आभा झा, लायन रश्मि गुप्ता, लायन एनके गुप्ता, लायन सुंदर सिंह राठौर,लायन नवरत्न सोनी, लायन दिनेश सिन्हा एवम क्षेत्रवासी सहित अन्य उपस्थित थे । क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेश सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ