मल्टीपल अवार्ड एवं डिस्ट्रिक्ट पिन प्रदान
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य एवम नशा मुक्ति कार्यक्रम के प्रांतीय सभापति लायन ज्ञानचंद जैन को उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने मोमेंटो देकर एवम डिस्ट्रिक्ट पिन लगा कर सम्मानित किया ।
डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब बुलेटिन चेयरमैन रहते हुए शानदार कार्य किया एवम प्रशिक्षण कार्यशाला में अहम भूमिका निभाने के लिए कार्यवाहक प्रान्तपाल द्वारा वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया । साथ ही समारोह में पूर्व मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अरविंद शर्मा एवम मुम्बई के लायन आनंद मेहता ने लायन ज्ञानचंद जैन को मल्टीपल अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे, लायन मणिलाल गर्ग, सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ