चार जरूरतमंद महिलाये लाभांवित
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा सरकार द्वारा दी गई उज्जवला योजना के तहत क्लब द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही 4 जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना का लाभ देते हुए उनको गैस सिलेंडर चूल्हा, रबड़, रेग्युलेटर पूरा सामान दिलाकर उनकी मदद की गई ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि यह कार्य भजन गंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के प्रांगण में किया गया। क्षेत्रवासियों को इस योजना की विस्तार से जानकारी देकर प्रदूषण से बचाव के लिए समझाया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की सचिव लायन अभिलाष विश्नोई, लायन अमिता शर्मा, लायन प्रतिभा विश्वा सहित अन्य शामिल रहे । अंत मे विष्णु कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ