अजमेर (AJMER MUSKAN)। गांधी और शास्त्री की जयंती के उपलश्य पर शनिवार को सेंट विल्फ्रेड इंजिनीयरिंग कॉलेज में महापुरुषों को जानो भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा और मुख्या अतिथि जी डी बढाया अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. समर सिंह मीणा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया। जिसके उपरांत कॉलेज के विद्यार्थियों और लेक्चरर्स द्वारा भी पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी और शास्त्री को याद किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में कॉलेज के इंजिनीरिंग और बीसीए के विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी और शास्त्री के जीवन प्रसंगों को सभी के सम्मुख भाषण प्रतियोगीता के माध्यम से बताया गया। इस प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों बीसीए से राहिल, बी.टेक से गरिमा व ख़ुशी राठौड़ को उनकी उत्कृष्ट भाषण कला और विषय ज्ञान के के कारण कोर्डिनेटर और मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के मानद सचिव डॉ. केशव बढाया द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया गया और सभी प्रतिभागियों की तारीफ की गई साथ ही कॉलेज मैनेजमेंट को यह निर्देश दिया गया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कॉलेज में निरंतर करवाई जाए जिससे बच्चे महापुरुषों को और अधिक जान सके। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के कोर्डिनेटर विकास शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए गए। कार्यक्रम का सञ्चालन पीआरो ललित खत्री और कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष जयोम कुमावत, सुनीता कलवानी, मार्केटिंग इंचार्ज रामनारायण रावत, गौरव जांगिड़, विक्रम रावत, शीतल भाटी, हीना सहित कॉलेज का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ