जोधपुर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत की ओर से सिन्धी समाज के सीनियर सिटीजन की तीर्थ यात्रा 9 व 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि भामाशाह दीपक, पीताम्बर होतचंदानी, हेमंत किशोर कलवानी के सहयोग से स्वर्गीय हासाराम, राधिका होतचँदानी, भगवानदास कलवानी स्मृति में नाथद्वारा में श्रीनाथ भगवान दर्शन व आस पास क्षेत्र के विंभिन्न दार्शनिक स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।
संत नामदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी अनुसार कोरोना का दंश झेल चुके बुजुर्गों को ही निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। एक अक्टूबर विश्व वृदजन दिवस से सिन्धु सेवा केंद्र पंजीयन शुरू किये गए। चतुरदास शेरवानी, भरत आवतानी, जय कृपलानी, भरत पहलवानी, को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1 टिप्पणियाँ