Ticker

6/recent/ticker-posts

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

करवाचौथ पर पूजा-अर्चना करती महिलाएं

करवाचौथ पर पूजा-अर्चना करती महिलाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
गृहणियों ने जीवनसाथी की लंबी उम्र व परिवार में खुशहाली के लिए रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा।

पिपलेश्वर महादेव मंदिर के उपासक राजू महाराज ने गृहणियों को करवा चौथ की कथा सुनाई और कहा कि चन्द्रमा निकलते ही चाँद को छलनी से देखे, चन्द्रमा को अर्ध्य चढ़ावे उसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोले साथ ही अपनी सास का आशीर्वाद ले।

नानक गजवानी ने बताया कि कथा में सीमा शर्मा, ज्योति रामनानी, काजल, रानी, गीतू, हर्षा, भारती तुलस्यायनी, मानसी पेसवानी नीलू मगनानी, लविना, लता, तनीषा प्रितमानी, प्रियंका विनोद भगचंदानी, कविता नवानी व अन्य ने पूजा अर्चना की वह अपने पति के दीर्घायु की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ