प्रदर्शनी में दिखी अजमेर की विकास यात्रा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय संग्रहालय में शनिवार से जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आगाज हुआ। आजादी के दिन से अब तक अजमेर के विकास की यात्रा को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तत्वावधान में जिला स्तरीय महात्मा गांधी दर्शन एवं अजमेर जिला विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय संग्रहालय अजमेर में किया गया। प्रदर्शनी में 24 विभागों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया। प्रत्येक विभाग के प्रतिनिधि ने संबंधित विभाग की जानकारी प्रदान की। तदुपरांत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया। सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता डॉ. शारदा देवड़ा के नेतृत्व में छात्राओं ने रघुपति राघव राजा राम वैष्णव जन तो तेने कहिए एवं दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल भजनों का गायन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत जिले के प्रत्येक विभाग द्वारा की गई प्रगति का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए हम आगामी विकास यात्रा की तैयारी करने के लिए संकल्प ले रहे हैं। महात्मा गांधी के दिए गए आदर्श अनुकरणीय एवं प्रासंगिक हैं। विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जितना कठिन आजादी को प्राप्त करना था उतनी ही बड़ी चुनौती इस आजादी को सुरक्षित रखते हुए मजबूत बनाना है। हमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। देवनानी ने खादी ग्राम उद्योग विभाग की ओर से लगाई गई खादी हाट पर प्रतीकात्मक रूप से चरखा भी चलाया।
गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक डॉ. शक्ति प्रताप सिंह ने महात्मा गांधी की अहिंसावादी नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज अहिंसा की आवश्यकता एक राष्ट्र को ही नहीं है अपितु विश्व की समूची मानवता को है। पारस्परिक सद्भाव एवं विश्वास के अभाव में शांति स्थापित नहीं हो सकती और बिना शांति के अहिंसा की हम कल्पना नहीं कर सकते। अतः महात्मा गांधी के अहिंसा और चरखे को आने वाली पीढ़ी को भी अपना आइकन बनाना चाहिए।
नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के दौरान करवाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने महात्मा गांधी के संदर्भ में संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हेमंत स्वरूप माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धर्मेंद्र जाटव तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजना शुभम आदि उपस्थित रहे। संचालन रामविलास जांगिड़ एवं डॉ. राकेश कटारा ने किया।
इस कार्यक्रम के तुरंत बाद राजकीय संग्रहालय स्थित राज्य स्तरीय फिल्म लाइब्रेरी का सभी अतिथियों ने अवलोकन किया।
0 टिप्पणियाँ