Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न, राठौड़ अध्यक्ष, भार्गव बने महामंत्री


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के चुनाव आयोजित हुए।

जिले के समस्त उपखण्डों, तहसील सहित ब्लॉक अध्यक्षों जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री का चुनाव किया। ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी, सरवाड़, मसूदा, भिनाय, टाटगढ, पुष्कर, पीसांगन, अरांई, रूपनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, किशनगढ के अध्यक्षों ने मिलकर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष शम्भु सिंह राठौड व जिला महामंत्री अतुल भार्गव को चुना। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महासंघ (एकीकृत) अजमेर के कान्ति कुमार शर्मा मौजूद रहे। इनकी देखरेख में यह चुनाव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भाटी, हरगोविन्द राठौड, गोपाल मीणा, सुरेन्द्र सिंह, ताराचन्द सुकरिया, सोनू शर्मा, रतन परमार, राजेश शर्मा, खेमराज शर्मा, अनुपम सिंह, हनुमान सिंह इत्यादि ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव किया ।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों व उनके हकों के लिये सदैव तत्पर व उपस्थित रहूंगा। उनके हको की लड़ाई हर स्तर पर लडूंगा एकता का परिचय दूंगा व मंत्रालयिक कर्मचारियों के हकों के लिये सदैव तैयार रहूंगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री को जिला महासंघ अध्यक्ष कान्ति कुमार शर्मा ने शपथ दिलाई व उनको बधाई प्रेषित की ।

इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट अजमेर के राजेश चौधरी, महेश बाकोलिया, शैलेन्द्र माथुर, मुकेश अजमेरा, आमोद शुक्ला, उम्मेदमल टेलर, दिग्विजयनाथ शर्मा, सईद अहमद, राजकुमार बाघमार, माणकचंद जैन, महेश उबाना, कैलाशचंद मेहरा, राधेश्याम सांखला, अनूप बहुगुणा (डी.सी. कार्याध्यक्ष), गुरमीत लबाना सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ