Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय वर्द्धजन दिवस पर किया बुजुर्गों का सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 में अंतरराष्ट्रीय वर्द्धजन दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो के दादा-दादी नाना-नानी का माला एवम दुपट्टा पहना कर श्रीफल भैंट किया । प्रान्त द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी दिए गए एवम उनका आशीर्वाद लिया । उन्हें चेयर रेस एवम हाउजी गेम्स खिलाये गए एवम विजेताओं को पुरस्कृत किया । 

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवज्योति के गिरीश शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर आर के मीना, उप प्राचार्य रोमा सांखला,  मुख्य अध्यापक  त्रिलोक चंद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथियों ने बुजर्गो को अनुभव की खान बताते हुए , उन्हें हर संभव सहयोग एवम आदर प्रदान करे । मंच संचालन लायन सीमा पाठक ने किया । आभार संजीव चौहान ने किया । इस अवसर पर लायन प्रदीप बंसल, लायन अशोक शर्मा, लायन राकेश शर्मा, वीरेंद्र पाठक एवम शाला स्टाफ मौजूद था । 

ये हुए सम्मानित


रानी बारोटिया , लाजवंती  प्रीतमानी,  प्रेम शर्मा, सरोज शर्मा, राकेश शर्मा, राम किशन पद्मावत इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनिल उप प्रदीप बंसल, अशोक शर्मा लॉयन राकेश शर्मा,  वीरेंद्र पाठक लॉयन सीमा पाठक एवं विद्यालय के प्राथमिक विभाग के सभी सदस्य मौजूद थे l 

लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित साहिल वर्द्धाश्रम में लायन अरुणा माथुर के सहयोग से वाकर एवम कुर्सियां प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले सभी रहवासियों का माला पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी मौजूद थी । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा एक जरूरतमंद बुजुर्ग व्यक्ति को चलने फिरने में हो रही परेशानी से निजात हेतु स्टिक प्रदान की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ