Ticker

6/recent/ticker-posts

बुजुर्गों ने नाथद्वारा में ठाकुरजी की श्रंगार आरती का किया दर्शन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा के तहत दूसरे दिन रविवार को नाथद्वारा स्थित भगवान श्रीनाथजी का सुबह 5 बजे श्रंगार आरती दर्शन लाभ लिया। 

आयोजकों को दिया आशीर्वाद

पहली बार तीर्थ यात्रा कर आयोजकों को खूब आशीर्वाद दिया ।वर्द्धजनो के जत्थे में शामिल 81 वर्षीय अम्मा शान्ति देवी गमनानी ने दिल व आत्मा से भाव विभोर हो दुआए दी। सभी के चेहरे खिल उठे। जत्थे में शामिल 71 वर्षीय चिकित्सक सेवाएं देते हुए नीता छुगाणि ने व कई बुजुर्गों ने दीपक, पीताम्बर होतचंदानी, हेमंत, किशोर कलवानी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, संयोजक महेश खेतानी, भरत आवतानी, जय कृपलानी, भरत पहलवानी, हेमू जांनयानी, राजू मंगानी, जेठानंद लालवानी का आभार जताया।

निशुल्क धार्मिक तीर्थ यात्रा का दूसरा पड़ाव था। यात्रा स्वर्गीय हासानन्द, राधिका होतचंदानी व स्वर्गीय भगवान कलवानी की स्मृति में आयोजित की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ