Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. समित शर्मा ने किया विभागीय कार्यालयों एवं संस्थाओं का निरीक्षण

दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा एवं निदेशक ओ.पी बुनकर द्वारा विभाग के कार्यालय एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा एवं निदेशक  ओ.पी. बुनकर ने विभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पूर्व अपना घर आश्रम लोहागल का निरीक्षण किया गया एवं किए जा रहे कार्याे पर संतोष व्यक्त किया। विभाग के नारी निकेतन व बालिका गृह का निरीक्षण किया। बच्चों एवं महिलाओं से वार्ता की। स्टाफ का पारिवारिक माहौल देख प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही नगर निगम द्वारा लगाए गए जिम एवं वृक्षारोपण तथा दोनों भवनों की साफ सफाई आदि की सरहाना की गई।

उन्होंने बताया कि डॉ. शर्मा एवं श्री बुनकर द्वारा प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम के दौरान चिन्हित विशेष योग्यजनों को 5 ट्राई साईकिल, 4 व्हील चेयर, 3 श्रवण यंत्र, 7 बच्चों को एमएसआईइडी किट, 19 छात्रों को विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति 7 पालनहार स्वीकृतियां, एक स्मार्ट केन एवं अन्य प्रकार के 50 अंग उपकरण वितरित किए गए। साथ ही उपस्थित विशेषयोग्यजन छात्रों से गहनता से बातचीत की गई।

उन्होंने बताया कि मानसिक विमंदित बच्चों को मल्टी सेन्सरी इन्क्लूसिव एज्यूकेशन (एमएसआईईडी) किट वितरित किए गए। ये किट एलिमको कानपुर के द्वारा निर्मित किए गए है। इनके उपयोग से इन बच्चों मेंसंवेदना विकसित होगी। साथ ही हस्त-चक्षु समन्वय का विकास होगा। किसी वस्तु को पकड़ने के लिए सूक्ष्म स्तर तक कौशल का निर्माण होने से वे अपना सामान्य कार्य कर सकेंगे। बच्चों को यह किट घर पर उपलब्ध होने से खेल-खेल में फिजीयोथैरेपी दी जा सकेगी।        

इस अवसर पर सहायक निदेशक जयपुर योगेश शर्मा, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के राकेश कौशिक, भगवान सहाय, तरूण शर्मा, बधिर विद्यालय वैशाली नगर के प्रधानाचार्य संत कुमार, सीफार केे दीपक शर्मा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंशुल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रजत गुप्ता, अदिति माहेश्वरी एवं विशाल सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।

गैर सरकारी संगठनों के साथ की वार्ता

डॉ. समित शर्मा एवं ओ.पी. बुनकर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, बधिर विद्यालय वैशाली नगर, शहरी आजीविका मिशन, रोटेरी क्लब, अपना घर एवं सीफार आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप किया। इन्हें सरकार के साथ मिलकर सेवा कार्य में हाथ बढाने के लिए प्रेरित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ