अजमेर (AJMER MUSKAN)। वरिष्ठ अस्थमा, एलर्जी, स्लीप व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद दाधीच को यूरोपियन डिप्लोमा इन एडल्ट रेस्पीरेट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड यूरोपियन रेस्पीरेट्री सोसायटी की ओर से विश्वस्तरीय परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है। यह परीक्षा श्वास रोगियों के बेहतर इलाज की चिकित्सकीय दक्षता जांचने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस अवार्ड से अब तक देश के कुछ चुनिन्दा श्वास रोग विशेषज्ञ ही सम्मानित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ प्रमोद दाधीच मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, अजमेर के वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट हैं। डॉ दाधीच पिछले 16 वर्षों से अस्थमा, एलर्जी, खर्राटे, स्लीप एपनिया व श्वास रोगों के अति गंभीर रोगियों का निरंतर इलाज कर रहे हैं। डॉ दाधीच ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। उनका मानना है कि एक चिकित्सक को ताउम्र पढ़ते रहना होता है व नई तकनीकों का ज्ञान अर्जित कर उसका उचित इस्तेमाल गंभीर श्वास रोगियों के उपचार पर करना होता है। ऐसा परमशक्ति के आशीर्वाद से ही संभव हो पाता है। यहां आपको बता दे कि डॉ दाधीच अजमेर में अस्थमा, एलर्जी, स्लीप, चेस्ट सेंटर खोलने वाले पहले चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ दाधीच को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंचों पर पूर्व में भी अपने क्षेत्र में विशेष योग्यता, कुशलता और दक्षता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ दाधीच को अवार्ड मिलने पर मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल व मनोज मित्तल ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ