Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ पीयूष अरोरा ने उपलब्धि हासिल की, यूरोपियन रेस्पिरेट्री मैडिसिन परीक्षा पास कर बढ़ाया मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में श्वास रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ पीयूष अरोरा ने यूरोपियन रेस्पिरेट्री  मेडिसिन 2021 की परीक्षा पास करने वाले अजमेर सम्भाग के एक मात्र डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया है । संभाग में अब तक किसी भी डॉक्टर ने यह उपलब्धि हासिल नही की है । डॉ पीयूष ने यह परीक्षा श्वास की बीमारी एवम अस्थमा पर दी । इस परीक्षा में उतीर्ण होना एक तरह से इस बीमारी पर विशिष्टता प्राप्त कर लेना है । यह परीक्षा पूरे विश्व के डॉक्टर देते है । ये इंटरनेशनल डिग्री प्राप्त बेंचमार्क है । जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सेवानिवृत्त जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोरा के पुत्र डॉ पीयूष ने ये परीक्षा ऐसे समय मे पास की थी, जब कोरोना काल के कारण हर तरफ व्यस्तता थी ।  

यूरोपियन रेस्पिटेटरी सोसाइटी के कौंसिल चैयरमेन प्रो. डॉ रिचर्ड कोस्टेलो, एडल्ट एक्जामिनर कमेटी के चैयरमैन डॉ ड्ग्स बम्बसिया ने प्रमाण पत्र जारी किया । उल्लेखनीय है कि डॉ पीयूष अरोरा ने कोरोना काल मे भी सेवाएं देकर जहां आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, वही उचित परामर्श एवम उपचार देकर लाभान्वित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ